लॉकडाउन का पालन करने को कहा तो फाड़ दी सिपाही की वर्दी
इस तरह कोरोना से जंग में कैसे हो पाएंगे कामयाब"
निरंकुश हो चुके लोगों का सामाजिक बहिष्कार जरूरी
मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में कोरोना के मद्देनजर चल रहे लोकडाउन का पालन करने को कहने के विरोध में कुछ खुराफातियों ने पुलिस के एक सिपाही पर ही हमला बोल दिया। किसी तरह से फटी वर्दी में सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई और अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। बुधवार को बुढ़ाना कोतवाली के सिपाही प्रदीप कुमार अपने साथी के साथ बाईक पर गश्त कर रहे थे। जब वे बुढ़ाना कस्बे के चंधेडी रोड पर आये तो उन्होंने बाहर रोड पर खडे कुछ युवकों को देखकर उनको घर जाने को कहा। जिस पर युवकों ने दोनों सिपाहियों के साथ बदतमीजी की और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान अपना बचाव करते हुए सिपाही प्रदीप कुमार की हाथापाई के दौरान वर्दी फट गई तो जैसे तैसे करके प्रदीप सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई और बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह को घटना से अवगत कराया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक कासिम पुत्र आजाद मलिक को हिरासत में ले लिया जबकि बाकी युवक फरार हो गए।