दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 नए केस सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 मामले हो गए हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 नए केस सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 मामले हो गए हैं। 
↔ जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं उन सब लोगों को हम पास देंगे, जिनके पास ID है वो ID का इस्तेमाल करें। बाकी जिनके पास ID नहीं है वो ई-पास का इस्तेमाल करें। ई-पास के लिए आप 1031 पर फोन करें। ये जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए हैं आम लोगों के लिए नहीं है।
↔ कुछ मकान मालिक डॉक्टर और नर्सों को  घर से निकलने की धमकी दे रहे हैं उनका कहना है कि वो 24 घंटे कोरोना मरीजों के साथ रहते हैं तो हमें भी Corona हो जाएगा,ऐसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर कोई मकान मालिक नहीं  मानता हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि यही डॉक्टर्स हमारी जिंदगी बचा रहे हैं।