नसीम अख्तर मैक्सिको में भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर होंगे

16 अक्टूबर से मैक्सिको में शुरू हो रहे नेशन कप में हिस्सा लेने के लिए 14 अक्टूबर को भारतीय फुटबॉल टीम रवाना होगी। इस टीम में गोलकीपर की भूमिका में काशी के दालमंडी के रहने वाले नसीम अख्तर नजर आएंगे। नसीम ने 14 साल की उम्र में किट के लिए दूसरे की दुकान पर काम भी किया था। एक मैच में हिस्सा लेने के दौरान नसीम के पिता की मौत हो गई थी, लेकिन वे जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे। उनकी टीम ने मैच जीतकर नसीम को पिता को श्रद्धांजलि दी थी।